• चीनी वैज्ञानिकों ने space lab पर खोया नियंत्रण
• धरती पर आकर गिरेगा स्पेस लैब का मलबा
• जिस हिस्से में गिरेगा मलबा वही खतरनाक रोग पनपने का आशंका
चीनी वैज्ञानिकों की गलती से दुनिया में एक बड़ा हादसा होने की आशंका है चीन ने मंगलवार को कहा है कि उसकी पहली मानवरहित स्पेस लाइव अंतरिक्ष प्रयोगशाला टियागो1 नियंत्रित स्थित की धरती से टकराएगी इस टक्कर से पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा अनुमान है कि यह अगले कुछ महीनों में पृथ्वी से टकरा सकती है चीन चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक जोगपेग ने यह कहा है वापस आती अंतरिक्ष प्रयोगशाला पर हमारी पैनी नजर है धरती की कक्षा में प्रवेश करते ही इसका अधिकतर हिस्सा जल जाएगा बाकी बचे इस के टुकडे प्रशांत महासागर में गिरेंगे वैज्ञानिकों के आश्वासन के बाद भी ये आशंका है कि अगर स्पेस लैब का मलबा कि सीरिया इसी इलाके में गिरता है तो बड़ी तबाही हो सकती है हालांकि चीन के वैज्ञानिक इसे संभावित खतरे को टालने के लिए जी जान से लगे हुए हैं
• किसी भी इलाके में गिर सकता है यह चीन का बेकाबू चीनी स्पेस स्टेशन
हाल में ही पश्चिम देशों की मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई है कि चीन ने अपनी इस फैसले पर नियंत्रण खो दिया है जल्द ही वह पृथ्वी से टकराएगी और उससे निकलने वाली जहरीली रसायन कई देशों में लोगों को कैंसर का मरीज बना सकती है चीन ने 2011 में स्पेस लेफ्ट क अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा था अंतरिक्ष में स्थाई प्रयोगशाला स्थापित करने के प्रयास में जुटे चीन के लिए इस मील का पत्थर माना गया था• रूस अब बनाने जा रहा है अंतरिक्ष में फाइव स्टार होटल
यह बात सुनकर आप भले ही चौक जाए लेकिन यह सपना सच करने के लिए रूस इसका प्लान बना चुका है अब रूस बनाएगा अंतरिक्ष में फाइव स्टार होटल पर यह सच है ऐसा इसलिए है क्योंकि वैज्ञानिक अगर चाहे तो क्या नहीं किया कर सकता है तभी तो रूस की स्पेस एजेंसी रासकॉमर्स आई एस एस यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फाइव स्टार होटल बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है ताकि दुनिया में कुछ अमीर टूरिस्ट अंतरिक्ष में उड़ते फाइव स्टार होटल में रात दिन बिताने के मजे ले सकें
कुछ मीडिया सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई है एक रिपोर्ट बताया है कि रूस की स्पेस एजेंसी द्वारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बनाए जाने वाले इस लग्जरी और भिन्नता फाइव स्टार होटल में होंगे चार प्राइवेट रूम इन लग्जरी सुइट्स टू क्यूबिक मीटर के बराबर की स्पेस होगी साथ ही यहां के हर एक केबिन के नीचे की ओर एक ऐसी जगह भी दी होगी जहां से टूरिस्ट 400 मील की ऊंचाई से पृथ्वी को एक शानदार नजारा देख पाएंगे जो उनका दिल खुश कर देगा
अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने मित्रों और Facebook पर WhatsApp पर शेयर करें अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो YouTube पर सर्च करें हमारा चैनल वायरल वीडियो और जुड़ जाए हमसे इसी के साथ मैं कृष्णा सिंह आपसे लेता हूं विदा मिलेंगे एक अगले रोचक पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाय एंड टेक केयर बाय-बाय खुश रहिए मुस्कुराते रहिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें