सिर कटने के बाद15 दिनों तक जिंदा है मुर्गा वायरल हो रही है तेजी से न्यूज़



सिर कटने के बाद भी 15 दिनों तक जिंदा रहा यह मुर्गा यह एक ऐसी खबर है जिसे हर लोगों को हिलाकर रख दी है क्या कोई मुर्गा सिर कटने के बाद भी 15 दिनों तक जीवित रह सकता है तो आपका जवाब ना में होगा लेकिन एक नहीं बल्कि दो ऐसे मुर्गों के बारे में बताएंगे जो सिर कट जाने के बाद भी 15 दिनों तक जीवित रहे जी हां बिलल सही तो चलिए शुरू करते हैं

अमेरिका में माइक नाम का मुर्गा बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा था अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला थाईलैंड में सामने आया है जहां एक मुर्गा हफ्ते भर से जिंदा है वह भी बिना सिर के मगर इसके बाद भी इसमें इतनी जीवटता है कि गर्दन कट जाने के बाद भी यह मुर्गा हफ्ते भर से जिंदा है

यह मुर्गा थाईलैंड के राजा बुरी प्रातः मनियारो अंग राजा बुरी जिले में पाया जाता है अब उसी उसी अनोखे मुर्गे से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सामने आई है वीडियो बौद्ध बिच्छू बगैर सिर के मुर्गे को सिरोंज के जरिए खाना खिलाते दिख रहे हैं थे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि हमले में इस मुर्गे की गर्दन कट गई थी और यह ऐसी हालत में घूम रहा था एक वेटरनरी डॉक्टर ने इसे देखा और इसका इलाज किया जिसके बाद मुर्गा स्वस्थ है और हफ्ते भर से ज्यादा का वक्त हो चुका है और वह जिंदा है

अमेरिका में डेढ़ साल तक जिंदा रहा माइक मुर्गा

1945 में माइक नाम का मुर्गा डेढ़ साल तक बिना सिर के जिंदा रहा था मालिक की गलती से से माइक के सिर का अगला हिस्सा कट गया था हालांकि वह उठ कर भाग गया था माइक ने अपने मालिक को लखपति बना दिया था उसे देखने के लिए टिकट लगते थे फेमस मैगजीन टाइम ने भी माइक को लेकर आर्टिकल पब्लिश किया था 


माई के मौत के बाद पता चला था कि उसके सिर का अगला हिस्सा कटने के बावजूद जीने के लिए जरूरी नशे बची हुई थी लेकिन अफसोस वह अब इस दुनिया में नहीं कहते हैं कि जब ऊपर वाला नहीं चाहता है तब तक कोई भी किसी को मार नहीं सकता यह तो ऊपर वाले की मर्जी है और हम सब उस की कठपुतलियां हैं

अगर दोस्तों पोस्ट पसंद आई हो तो अपने फेसबुक पेज पर और WhatsApp के ग्रुप पर शेयर करें और अगर इस पोस्ट में आपको कुछ भी फेक लग रहा हो या कुछ भी गलत लग रहा हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें या आपको लग रहा हो इस पोस्ट में यह सुधार होनी चाहिए तो आप जरूर कमेंट कर सकते हो हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे तो इसी मैं कृष्णा सिंह आपसे लेता हूं विदा मिलेंगे अगले एक रोचक पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाय एंड टेक केयर बाय बाय 

टिप्पणियाँ