उल्का पिंड क्या है और यह कैसे बनते हैं
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है इस पोस्ट में दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि उल्का क्या है और यह कैसे बनते हैं दोस्तों हम यह सभी जानते हैं कि हमारे सौर मंडल में कितने ग्रह हैं गुरुत्वा आकर्षण होता है तो चलिए इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे
आकाश में कभी-कभी एक और से दूसरी और अत्यंत वेग से जाते हुए अथवा पृथ्वी पर गिरते हुए जो पिंड दिखाई देते हैं उन्हें उल्कापिंड अथवा साधारण भाषा में बोले तो टूटते हुए तारे अथवा लुका कहते हैं गुड़गांव का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुंच जाता है उसे उल्कापिंड कहते हैं प्रत्येक रात्रि को उल्काएं अनगिनत संख्या में देखी जाती हैं किंतु उनमें से पृथ्वी पर गिरने वाली पिंडों की संख्या अत्यंत होती है वैज्ञानिक दृष्टि इनका महत्व बहुत अधिक है
क्योंकि एक तो यह अति दुर्लभ होते हैं दूसरे आकाश आकाश में विचारते हुऐ विभिन्न ग्रहों इत्यादि के संगठन और संरचना स्ट्रक्चर के ज्ञान के प्रत्यक्ष स्रोत केवल यही पिंड हैं इनका अध्ययन से हमें यह भी बोध होता है भूमि मंडल वातावरण में आए हुए पदार्थ पर क्या क्या प्रतिक्रियाएं होती है
उल्कापिंड कैसे बनते हैं
आप सब लोगों को तो यह पता ही है कि हमारी धरती में या अन्य ग्रहों में गुरुत्वाकर्षण की वजह से एक दूसरे से नहीं टकरा पाते लेकिन कभी-कभी गुरुत्वाकर्षण कम हो जाने के कारण एक ग्रह दूसरे ग्रह से टकरा जाते हैं और ब्रह्मांड में बिखर जाते हैं ग्रहों के टुकड़े पूरे ब्रह्मांड में घूमते रहते हैं और जब उनका गुरुत्वाकर्षण खत्म हो जाता है तो वह किसी न किसी ग्रह के ऊपर गिर जाते हैं अब गिरते क्यों है यह हम आपको बताते मान लीजिए एक बॉल जब हम ऊपर उछालते हैं तो कुछ ही देर बाद वो नीचे आ जाती है ठीक इसी प्रकार जब उल्कापिंड किसी ग्रह के सबसे नजदीक आ जाते हैं तो ग्रहों में उस उल्का पिंड उस उल्कापिंड को खींचने की क्षमता आ जाती है और वह तेजी से अपनी ओर खींच लेता है जिसकी वजह से बहुत सारी हानियां भी हो जाती है अब आप तो समझ ही गए होंगे कि उल्का पिंड कि और यह कैसे बनते हैं इनका क्या महत्व है
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो ज्यादा से अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आप के WhatsApp और Facebook पर सेंड करें क्योंकि ऐसी ही हम रोचक पोस्ट लिखते हैं ताकि जनरल नॉलेज में किसी और में हराया न जा सके इसी के साथ मैं कृष्णा से आपसे लेता हूं विदा मिलेंगे अगली रोचक पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए मुस्कुराते रहिए बाय बाय थैंक यू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें