एक हवेली जहां भटकती है रेप पीड़ित की आत्मा यहां पर परोसी जाती हैं खाने की जगह पर लड़कियों को का रहस्य


  एक हवेली जहां भटकती है रेप पीड़ित की आत्माएं का  रहस्य 

हांगकांग के एक ओरिएंटल नामक अखबार में एक खबर छपी की हाई स्कूल की छात्राएं जो की ऐतिहासिक इमारत नाम कूटेरस में रुकी थी वह बेहद डरी हुई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मानसिक चिकित्सा उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं खबर के बाद अस्पताल के बाहर मीडिया का भीड़ लग गई जब एक एक करके लड़कियों को होश में लाया गया तो सभी के जवाब हैरान कर देने थे एक लड़की ने कहा कि जब हम रात को कू टेरेस में एक में रुके तो चीखें सुनाई दी ऐसा लग रहा था कि कोई बच्ची सिसकियां ले ले कर रो रही हो दूसरी ने कहा कि एक लड़की रोने की आवाज सुनाई दी तो तीसरी ने कहा मुझे ऐसे लगा कि कोई अंदर कोई बच्ची दर्द से कराह रही बाकियों के जवाब भी कुछ ऐसे ही थे

इन लड़कियों के जवाब जानने के  बाद जब इतिहास के पन्ने पलटे तो पता चला कि यह वही इमारत है जहां जापानी सैनिकों के लिए लड़कियां परोसी जाती थी सैनिकों के लिए चीन कोरिया वर्मा थाईलैंड मलेशिया ताइवान आज देशों से महिलाओं और लड़कियों का छोटी-छोटी बच्चियों को अगवा करके लाया जाता था और  सैनिकों लड़कियों के साथ जबरन यौन संबंध बनाते थे 

वह मंजर हर लड़की के लिए दर्दनाक होता था क्योंकि अपने देश से दूर वह कहां है पता भी नहीं होता था अगर इतिहास के पन्ने पलटे तो उनमें से 50 फ़ीसदी लड़कियां या तो यौन रोगों के शिकार हो गए या फिर कभी मां नहीं बन पाई और कहीं तो दर्द से कराते हुए मर गई बताया जाता है कि इस इमारत में कई लड़कियों की चीखती-चिल्लाती मौत की आगोश में सो गई और उन्हीं लड़कियों के रूट आज भी इस भूतिया बंगले में भटकती है

कु टेरेस यह लाल रंग की इमारत है जिसे 1915 से 1921 में शंघाई के एक व्यापारी ने चुनमुन से बनवाया था किस इमारत में व्यापारी ने अपना एक कार्यालय खोला जहां से सिल्क का व्यापार किया जाता था इसी इमारत के एक हिस्से में व्यापारी ने अपना निवास स्थान भी बना लिया था लेकिन जब जापानी सेना ने हांगकांग पर कब्जा किया तो जबरन इस इमारत को खाली करवाया लिया गया यही नहीं इस इमारत के पास में बने सेट लॉक कॉलेज और कुंभ जी कॉलेज भी भी सैनिकों ने जबरन खाली करवाया और वहां अपनी जवानी बना स्थापित कर दी

जब कभी किसी सैनिक के मन में क्यों नहीं इच्छाएं जागृत होती तो भी वहां जाते और किसी भी लड़की को चुनकर उनके साथ जबरन यौन संबंध बनाते अफसोस जनक बात तो यह है कि उस वक्त जापानी सेना के अंतर्गत यह काम गैरकानून नहीं था


अगर दोस्तों पोस्ट पसंद आई हो तो हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने दोस्तों के साथ मित्रों के साथ और फिर एक Facebook पर WhatsApp पर अगर आप हमसे ज्यादा जुड़ना चाहते हैं तो सब्सक्राइब करें हमारे वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल को और जुड़ जाए हमसे और भी नजदीक अब मिलेंगे अगली एक रोचक पोस्ट की तब तक के लिए खुशियां मनाते रहे गुड बाय एंड टेक 

टिप्पणियाँ