प्याज काटने पर आंसू क्यों निकलते हैं प्याज काटते वक्त पानी क्यों निकलता है आंखों से

 

 प्याज काटते वक्त आंसू क्यों निकलते हैं आंखों से


नमस्कार दोस्तों स्वागत स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट में दोस्तों प्याज काटते वक्त आंसू क्यों निकलते हैं आंखें
आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि जब कोई अन्य चीज काटते हैं तो हमारी आंखों से आंसू नहीं निकलते हैं लेकिन जब हम प्याज काटते हैं तो हमारे आंखों से आंसू निकलते हैं ऐसा क्यों आपने कभी जानने की कोशिश की अगर नहीं की तो आइए हम आपको बताते हैं कि जब हम प्याज काटते हैं तो आंख से आंसू क्यों निकलते हैं देखी हमारी इस रोचक पोस्ट में

अक्सर लोगों को प्याज काटने पर आंसू निकलते हैं इसे रोना नहीं कहा जा सकता क्योंकि प्याज काटने का असर हमारी सम्वेदनाओं पर नहीं पड़ता यह तो मात्र एक मामूली सी प्रक्रिया है जो प्याज में मौजूद थिओपोपनोल सल्फर डाइऑक्साइड के कारण होती है दरअसल प्याज के तत्व में तीखा स्वाद और अप्रिय महक पाई जाती है जो प्याज के कटनी के साथ वाष्प बनकर उड़ जाती है और जैसे ही इस वास्प के संपर्क आंखों से होता है आंखों जलन पैदा कर देता है आंखों में संवेदनशीलता के कारण आंख से आंसू निकलने लगते हैं

 अगर आपको यह यह पोस्ट पसंद आई है तो याद ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करें अपने दोस्तों के साथ Facebook पर WhatsApp पर और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो YouTube पर सर्च करें हमारा चैनल वायरल वीडियो और जुड़ जाएं हम से इसी के साथ मैं यानी कृष्णा सिंह आपसे लेता हूं विदा मिलेंगे अगली रोचक पोस्ट के साथ जब तक के लिए खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए धन्यवाद 

टिप्पणियाँ