कुछ लोग गोरे काले और सांवले क्यों होते हैं गोरे काले लोग क्यों होते हैं

           

       कुछलोग गोरे काले और सांवले क्यों होते हैं


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि मनुष्य गोरा और काला कैसे होता है किस वजह से होता है दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हो कि कुछ लोग जन्म से ही गोरे होते हैं और कुछ लोग जन्म से ही काले होते हैं लेकिन कुछ लोग जन्म से गोरे तो होते हैं लेकिन होते होते त्वचा काली हो जाती आइए दोस्तों आज हम इसी के बारे में बात करेंगे


हमारे आस-पास मौजूद सभी लोगों का व्यवहार रंग रूप आवाज एक दूसरे से अलग होती है भले ही यह सामान्य बात हो लेकिन इसके पीछे भी प्राणी विज्ञान भी काम करती है मानव का रंग उसकी त्वचा के उपस्थित एक रंगीन पदार्थ पर निर्भर करता है इसे पिगमेंट कहते हैं जो पिगमट पूरा रंग के लिए होता है उसे मेलेनिन कहते हैं सूर्य के प्रकाश में शरीर के ऊतकों द्वारा अधिक मेलिनेन पैदा किया जाता है


यह किस कारण होता है गर्म प्रदेशों में रहने वालों की त्वचा पर अधिक मेलेनिन होने के कारण काला होता है जबकि ठंडे प्रदेशों में रहने वालों की त्वचा का रंग गोरा होता है ठंडे प्रदेशों में मेलेनिन का निर्माण कम होता है

दोस्तों अगर आपको ऐसे ही रोचक खबरें पसंद है तो हमारी इस वेबसाइट की खबरों को दिल्ली पढ़ते रहिए और अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी या कोई भी सवाल है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे या यूं कहें हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे तो आशा करता हूं कि आप सब लोगों को यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी थैंक यू

टिप्पणियाँ