7 अजीबो गरीब पेड़ और रहस्यमई पेड़
1- बोतल जैसा पेड़
नामीबिया में पाए जाने वाला यह वृक्ष धरती पर सबसे घातक पेड़ों में से एक हैं इस वृक्ष का दूधिया रस बहुत जहरीला होता है पुराने जमाने में शिकारी अपने तीर को जहरीला बनाने में इसका इस्तेमाल करते थे इसके तने की शक्ल बोतल जैसी होती है इसके लिए बोतल ब्रश कहा जाता है आमतौर पर यह पर्वतीय प्रदेशों में उगता है बोतल वृक्ष के फूल सुंदर होते हैं और गुलाबी या सफेद रंग के होते हैं जो मध्य की ओर गहरे काले या लाल रंग के होते हैं
2- सिल्क कॉटन ट्री
यह पेड़ सचमुच में विलक्षण है यदि आप दक्षिण पूर्व एशिया के शहर पर जा रहे हैं तो यह निश्चित ही देखने योग्य जगह है यह पेड़ तपोवन मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है सिल्क कॉटन ट्री की जड़े प्राचीन मंदिर के चारों ओर लिपटी हुई हैं तथा पेड़ काफी ऊंचाई तक गया है यह मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है का
3-रेडवुड नाम का पेड़
वावोना पेड़ एक कोर्ट रेडवुड था जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के योसेमाइट राष्ट्रीय उद्यान के मेरीपोसा गो में स्थित था वर्ष 2081 मैं इसके तने को बीच में से काट कर एक सुरंग बना दी गई तभी से यह एक लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल बन गया था सन 1969 नेपाली हिमाकत तथा शिखर पर बाहर के चलते यह वृक्ष धराशाई हो गया ऐसा अनुमान है कि यह रेड वुड 2300 साल पुराना था
4-ट्रीपोर्ट बाओबाब
मेडागास्कर नहीं मिलने वाला यह शानदार वृक्ष 1000 वर्ष पुराना है भाओबाबा कि यह एक संकटग्रस्त प्रजाति है इसके कई पर 80 मीटर ऊंचे तथा उनके धड़ का तेरा 25 मीटर से भी ज्यादा है सूखे के दिनों में तने का फूला हुआ भाग पानी के स्रोत को कम करता है बाहर के मौसम में उनके फूल महज 24 घंटे टिकते हैं इन इन फूलों का मेडागास्कर 100 फ्रॉक थे के नोट पर अंकित किया जाता है
5-हिइपेरियन
है यह पृथ्वी पर सबसे ऊंचा पेड़ इस पेड़ आमतौर पर 12:00 सौ से 18 सौ साल जिंदा रहते हैं साइबेरियन 115 पॉइंट 5 मीटर लंबा तथा 9 मीटर व्यास का होता है इसका मतलब यह हुआ कि यह न्यूयार् के स्टैचू ऑफ लिबर्टी
से ऊंचा से एक अनुमान के मुताबिक करीब 95% रेडवुड काटे जा चुके हैं और ज्यादातर इनकी प्रजातियां अब खत्म हो चुकी है
6-ग्रिफिन के कुलटिल वन
पश्चिम पोलैंड में ग्राईफिनो के पास तकरीबन 400 अजीब पेड़ ऐसा माना ऐसा की इंसान के यांत्रिक दखल से यह घुमावदार हो गया है यद्यपि इन वृक्षों का मकसद मालूम नहीं कुछ लोगों का अनुमान है जबकि इन्हें लकड़ी के फर्नीचर हरियाणा के पेंदे बनाने के इरादे से ऐसा कर दिया गया यह वृक्ष एक रहस्य बने हुए हैं
7-ट्री ऑफ लाइफ
यह प्रिंट करीब 400 साल पुराना है 9.75 मीटर ऊंचा है इसकी खासियत यह है कि पेड़ रेगिस्तान मैं स्थित है यहां पानी का कोई स्रोत नहीं है तथा इर्द-गिर्द मिलों के दायरे में यह इकलौता पर है हालांकि पेड़ों की जडे बहुत गहरी होती हैं तथा माना जाता है कि वे जल स्रोत तक पहुंच जाती हैं फिलहाल यह पेड़ खुद में एक रहस्य है यहां पर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है जहां हर साल करीब 5000000 लोग आते हैं दर्शन के लिए यहां के स्थानीय निवासियों का विश्वास है कि स्वर्ग का बगीचा गार्डन कभी इसी स्थान पर था यह रहस्य बना हुआ है
Mast sir
जवाब देंहटाएं