बागी2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बागी2 पहले से ही ज्यादा एक्शन और स्थान से भरी फिल्में इस फिल्म के लिए टाइगर और दिशा दोनों ने ही बहुत मेहनत की है
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी फिल्म बागी 2 रिलीज हो चुकी है यह बागी पहले से ज्यादा दमदार है और शानदार है टाइगर श्रॉफ के एक्शन सींस के दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है बागी2 में भी उनके ऐसे ही कई सीन हैं जिन्हें लेकर ऑडियंस क्रेजी हो रही है
उम्मीद लगाई जा रही है कि बागी2 के साथ बॉलीवुड को एक और हिट फिल्म मिल सकती है वैसे भी बागी 2 ट्रेलर को लेकर जबरदस्त रिस्पांस मिला है वही इस के गाने को भी पसंद किया जा रहा है ऐसे में टाइगर श्रॉफ की बागी 2 पर इंडस्ट्री की निगाहें लगी है फिर मे एक्शन चीन की भरमार है और फिल्म का एक अहम दृश्य हेलीकॉप्टर में दिखाया गया है बागी2 में टाइगर श्रॉफ टाइगर और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी दोनों के रियल लाइफ केमिस्ट्री तो पहले से ही कपल के रूप में उभर कर बाहर आए हैं ऐसे में दोनों को स्क्रीन पर रोमांस करते देखना बेहद दशकों के लिए भी दिलचस्प
बागी2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही की है इतने करोड़ की कमाई
ट्रेन पंडित का अनुमान है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी पहले दिन की फिल्म कमाई 10 से 12 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है वही पहले वीकेंड पर यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी बागी2 भारत में 3500 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है जब की दुनियाभर के 45 देशों में इस फिल्म को 625 स्क्रीन मिली है कुल 4125 स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है यह फिल्म
बन सकती है इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म
साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है संजय लीला भंसाली की पद्मावती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी पद्मावती ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ की कमाई की थी जबकि इसके बाद 10 पॉइंट 26 करोड़ के साथ पैडमैन और 10 पॉइंट 4 करोड़ के साथ रेड है ऐसे में अनुमान है कि बागी2 साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म हो सकती है
इतनी महंगी है बागी2 की टिकटें
बागी2 के मेकर्स ने रिलीज से 5 दिन पहले ही फिल्म को एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी जाहिर है कि मैं का सिलेक्शन की दमदार डोज को फेस करना चाहते हैं बुक माय शो पर बागी2 की ओपनिंग डे के सभी शो 7% से ज्यादा बुक हो चुके हैं टिकट कीमत की बात करें तो नोएडा मॉल में ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया में टिकट ₹275 से ₹325 है वही वेब सिनेमा में टिकट 200 रुपए से लेकर₹260 तक मिल रही है फिल्मों की तुलना में बागी2 की टिकट की कीमत भी अधिक है यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस देगी
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने WhatsApp के ग्रुप और और Facebook पेज पर शेयर कीजिए अगर इस पोस्ट में आपको कोई भी फेक लग रहा हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
Bhai mast post
जवाब देंहटाएं